Urvashi Rautela and Indian Cricketers Rishabh Pant Relationship
ऋषभ पंत और उर्वशी कभी साथ नजर नहीं आए, लेकिन मीडिया में इनके अफेयर के खूब चर्चे है
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत को कई बार लंच-डेट पर भी जाते देखा गया है
हाल ही में उर्वशी ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने 'मिस्टर RP' नाम लिया था
उर्वशी ने एक इंटरव्यू में एक कहानी बताई उन्होंने कहा मैं एक बार वाराणसी से दिल्ली शूटिंग के लिए आई थी तब 'मिस्टर RP' मिलने के लिए आए थे
वह लॉबी में इंतजार कर रहे थे और मुझे 17 मिस्ड कॉल की लेकिन मैं सो गई थी मैंने उनसे कहा भी कि जब आप मुंबई आओगे, तो मिल लेंगे। फिर हम मुंबई में मिले भी
इसके जवाब में पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर डिलीट कर दी थी. उन्होंने उसमें लिखा था मेरा पीछा छोड़ो बहन और झूठ की भी लिमिट होती है
इसके बाद फिर रौतेला ने एक पोस्ट में पंत को छोटू भैया बुलाते हुए कहा था कि छोटू भैया को बैट-बॉल दो खेलने के लिए
सोशल मीडिया पर यह खबर भी आई थी की उर्वशी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है हालांकि बाद में यह बताया गया कि दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे को ब्लॉक किया है
इससे आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं की इन दोनों का अफेयर था या नहीं ऐसी लड़ाई तो couples ही लड़ते हैं