विराट और गंभीर के बिच बहस 

विराट और गंभीर के बिच बहस 

विराट कोहली पे एक करोड़ से ज्यादा का लगा जुर्माना, 

कुछ दिनों पहले, RCB ने लखनऊ की टीम को 18 रन से हरा दिया था

उस मैच के दौरन, विराट कोहली काफी aggressive अंदाज में देखे गए।

आपको बता दे की नविन उल हक़ को विराट  खोली ने आप शब्द कहें जिसके जवाब में नविन उल हक़ ने विराट खोली से बहस की

इसी बहस  के बिच उनके कोच गौतम गंभीर भी नविन उल हक़ की की सपोर्ट में कूद पड़े 

जिसके चलते माहोल गर्म हो गया और दोनों टीम में जम के बहस विवाद हुआ जिसकी वहसे दोनों पर भारी जुरमाना लगा

अब सवाल ये है कि, कौन भरेगा विराट का जुर्माना? तो बता दे की

IPL के नियमों में लिखा नहीं है, लेकिन फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों की सैलरी से जुर्माने की राशि नहीं काटती

ऐसे में, RCB भी विराट की सैलरी में कटौति नहीं करेगी, और जुर्माने की राशि भरने के बावजूद, विराट को कोई नुक्सान नहीं होगा

गौतम गंभीर पर लगे जुर्माने का भुगतान LSG फ्रेंचाइजी करेगी