कौन कहता है SIP में पैसा नहीं 3 साल में 3 लाख को 8.25 लाख बनाया

अप्रैल महीने के लिए AMFI की तरफ से म्यूचुअल फंड्स का जो डेटा आया है उसके मुताबिक 

मिडकैप फंड्स में कम से कम 5 सालों के लिए निवेश करें.  

मिडकैप फंड्स कैटिगरी में कुल 8 फंड्स को चुना है. इनमें से 5 फंड्स ऐसे हैं जिन्होंने 3 साल में 35-40 फीसदी तक का औसत रिटर्न दिया है 

1>>SBI MAGNUM MIDCAP FUND - GROWTH 2>>MOTILAL OSWAL MIDCAP FUND - REGULAR GROWTH 3>>NIPPON INDIA GROWTH FUND - GROWTH PLAN - GROWTH OPTION 4>>KOTAK EMERGING EQUITY FUND - GROWTH 5>>MIRAE ASSET MIDCAP FUND - REGULAR PLAN - GROWTH 

SBI MAGNUM MIDCAP FUND में तीन साल पहले 3 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यु 8.25 लाख रुपए से ज्यादा होता

SIP इन्वेस्टर्स को SBI MAGNUM MIDCAP FUND 3 साल पहले अगर 10 हजार रुपए की SIP शुरू की गई होती तो आज उसकी वैल्यु 5 लाख 7 हजार रुपए होती

 कम से कम 500 रुपए की SIP और मिनिमम 5000 रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है.

यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले परामर्श कर लें.