Hotel में भी नहीं होता रूम नंबर 13 न ही होती है 13वीं मंजिल, आखिर क्‍या है इसका राज

न्यूरोलॉजी के हिसाब से 13 नंबर अशुभ होता है

कुछ लोग न तो 13 नंबर के होटल रूम में रुकना चाहते हैं और न ही 13 तारीख को कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं

13

कई होटलों में तो 13 वीं मंजिल तक नहीं होती

इस वजह से लिफ्ट में भी 12 के बाद सीधे 14वीं मंजिल पर जाने के लिए बटन दबाना पडता है

13 नंबर को लेकर लोगों में एक तरह का डर बना रहता है, जिसे ट्रिस्काइडे फोबिया कहते हैं।

13

कहते हैं की ईसा मसीह को एक बार किसी ने धोखा दे दिया था.वो व्‍यक्ति 13 नंबर कुर्सी पर बैठा था।

इस घटना के बाद से 13 नंबर को विदेशों में विश्‍वासघात का प्रतीक माना जाने लगा है।

फ्रांस की बात करें, तो यहां के होटल और रेस्‍टोरेंट में 13 नंबर की कुर्सी नहीं होती

चंडीगढ़ में सेक्टर 12 के बाद सीधे सेक्‍टर 14 होता है। वो लोग 13 नंबर को अशुभ माना था