एक मॉडल ने सोशल मीडिया पर अपने पति को लेकर ऐसा खुलासा किया कि लोग हैरान रह गए

बेपनाह मोहब्बत के बावूजद एक्टर अपने पति से अलग सोती है इसकी अजीबोगरीब वजह बताई है.

बेपनाह मोहब्बत के बावूजद दोनो भूलकर भी एक –दूसरे के साथ नहीं सोते है इसकी अजीबोगरीब वजह बताई है.

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट की रहने वाली ये मॉडल दो बच्चों की मां है 

जेपानोव्स्की कहती हैं कि मैं ओरवल के साथ बेडरूम नहीं शेयर करती क्योंकि वो नींद में खर्राटे लेता है

7-8 सालों से उसने पति से दूरी बनाकर रखी है. वे अलग-अलग बेडरूम में सोते हैं.

एक्टर कोले ने  कहा, ओरवल गलत तरीके से सोता है और खर्राटे लेते हैं। उसका सोने का तरीका बिल्कुल जानवर जैसा है। 

इससे बच्चे काफी ज्यादा डिस्टर्ब होते हैं, उनकी नींद में खलल पड़ता है 

पिछले 8 साल से महिला अपने बच्चों के साथ कमरें में सोती है तो वहीं, ओरवल बाहर सोफे पर सोते हैं 

कोले ने इसे आपसी समझ का मामला बताया है। कोले ने बताया कि हमारा रिश्ता परफेक्ट नहीं है। हम बहस करते हैं,झगड़ते हैं, हालांकि दोनों एक दूसरे को समझते हैं।