SIP: ने 10,000 इन्वेस्ट करने वालो को दिया करोड़ो का ज़बरदस्त रिटर्न प्रॉफिट

Share With Friends

SIP में आखिर क्यों इन्वेस्ट करना चाहिए? SIP क्या है.

SIP जिसका मतलब है. Systematic Investment Plan जो इन्वेस्टर को हर महीने अपनी बचत की थोड़ी ही रकम को Mutual Fund स्कीम में डालने का मौका देता है.. SIP Equity Mutual Fund में स्टार्ट किया जाता है. बचत करने के बहुत सारे तरीके होते है. पर अगर आप एक रेगुलर और संतुलित प्रॉफिट करना चाहते है.तो आपको अपनी बचत की हुई रकम को SIP में इन्वेस्ट करना चाहिए. SIP करने से एक तो आपको दुगना प्रॉफिट होगा साथ में ही आपको टैक्स में भी छूट मिलेगी.कुछ टाइम पहले SIP को लेकर लोगो में गलत ख्याल था. और वो इसको गलत समझते थे.आज हम पोस्ट में वो सारी गलत फेहमी दूर करने वाले है.बस आप पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा।

 

SIP (Systematic Investment Plan) क्या है.

SIP mutual funds का ही एक पार्ट है.यह पूरी तरह से सुरक्षित है.. इसमें हर महीने किश्त की तरह पैसे जमा करने होते है.ये आमतौर पर छोटे इन्वेस्टर के लिए होता है.इसमें रिस्क बहुत ही कम होता है.इसमें रिटर्न 3से 5 साल में 25 से 30% आराम से निकल जाता है.SIP कम लोस्स के साथ इन्वेस्ट करने का एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है. SIP में आप हर एक छोटी इन्वेस्ट की हुयी रकम से लंबे समय में एक मोटी रकम प्राप्त कर सकते है.SIP में इन्वेस्टर को एक कुछ राशि कुछ वक़्त के लिए शेयर बाजार, Mutual Fund या फिर सोने वगैरह में इन्वेस्ट करनी होती है.जो लोग शेयर बजार के बारे में ज्यादा नहीं जानते है.और बाजार के काम करने के तरीके से वाकिफ नहीं है.उनके के लिए सबसे अच्छा इन्वेस्ट SIP में होता है. SIP में हर महीने कुछ पैसे इन्वेस्ट करके किसीं भी कंपनी के फंड में पैसा लगाके Units खरीदते जाते है. आपसे आसान भाषा में बात करें तो किसी कंपनी के फंड का NAV 10₹ है. तों 1000₹ लगाके आप उसके बदले में उस कंपनी की 100 यूनिट प्राप्त कर लेंगे. SIP mutual funds को मीडियम वर्ग के आदमी के लिए लाया गया है. क्योंकि यह उनको भी इन्वेस्ट करने का मौका देता है. जिनका बजट बहुत कम होता है.जो एकदम से जयादा बड़ा पैसा मार्किट में नहीं लगा सकते है. लेकिन वो SIP के ज़रिये महीने में 500 या 1000₹ की बचत कर लेते है. लेकिन वो ये भी सोचते है की 1000 रुपए से क्या होगा. अगर वो 1000 या फिर 500 रुपए में SIP में इन्वेस्ट करेंगे.तो कुछ ही वक़्त में मोटा मुनाफा कमा सकते है.जबकि अगर बचत करे हुए पेसो को वो घर मे रखेंगे तो वो पैसे इतने ही रहेंगे जितने उन्होंने बचाए है.

 

Read More-Swing Trading क्या है?और इससे आप बिना रिस्क के कैसे प्रॉफिट कर सकते है.

 

SIP करने के फायदे –

1.कम पैसा से लंबे समय तक इन्वेस्ट करके एक बड़ा प्रॉफिट कर सकते है. 500 रुपये से भी आप शुरुवात कर सकते है.2.अगर हर महीने 10 % ब्याज रिटर्न की दर से 1000₹ इन्वेस्ट करते है.तो 15 सालों में हमारे इन्वेस्ट का पीरियड पूरा होने पर 414,470 ₹ मिलेंगे. जबकि हमने इन 15 सालो में केवल 1,80,000 रू ही जमा किये है.
3.SIP में इन्वेस्ट करना बहुत ही सरल है.बस एक बार प्लान सलेक्ट कर लें फिर जो डेट प्लान की है.उस तारिक में mutual fund आपके अकाउंट से पैसे निकालकर आपकेसलेक्ट किये हुए प्लान में जमा कर देता है.
4.SIP में रिस्क बहुत ही कम है.
5.Compounding का प्रॉफिट.जब SIP में इन्वेस्ट किया जाता है. और उस इन्वेस्ट पर जो भी Return मिलता है.तो उसे वापस से वहीँ पर Re-Invest दिया जाता है. जिससे इन्वेस्टर का प्रॉफिट और ज्यादा हो जाता है.
6.SIP के माध्यम से आप कम समय के लिए अच्छी बचत करना सीखते है.

 

SIP करते वक़्त ये बातें ध्यान रखें-

  1. SIP करते वक़्त अपने इन्वेस्टमेंट के गोल्स को ध्यान में रखें आपके दिमाग में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों का लक्ष्य होना चाहिए. 
  2. SIP करते वक़्त महंगाई को भी ध्यान में रखना चाहिए. आपको भविष्य की inflation को ध्यान में रखना चाहिए. कईं बार ये देखा जाता है. कि लोगों के कई इन्वेस्मेंट के बावजूद पैसे कम पड़ जाते है. इसका कारण है. की वो मुद्रास्फीति को ध्यान में नहीं रखते. आपको मुद्रास्फीति को ध्यान में रख कर फंड तय करना चाहिए और उसी के अनुसार SIP राशि तय करनी चाहिए.
  3. SIP करते वक़्त आपको सावधानी से SIP इन्वेस्टमेंट स्कीम चुन्नी चाहिए. 
  4. SIP करते वक़्त डायवर्सिफिकेशन बहुत जरूरी है. डायवर्सिफिकेशन रिस्क को कम करने में हेल्प करता है. डायवर्सिफिकेशन के लिए अलग-अलग एसेट क्लास, स्कीम और म्यूचुअल फंड कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहिए.

 

ज़बरदस्त रिटर्न प्रॉफिट SIP

 इन mutual funds के SIP ने इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म में दिया 28 गुना प्रॉफिट,भारत की 40 लाख करोड़ रुपए की MF industry में ऐसी 31 Equity डाइवर्सिफाइड स्कीम है. जो अपने 25 साल पूरे कर चुकी है.

  1. Nippon India Growth Fund-इसका पुराना नाम Reliance Growth Fund था। ये एक मिडकैप ओरिएंटेड फंड है.अगर 25 साल पहले 10000 रुपए महीने की SIP की होती तो इस समय 8.9 करोड़ रुपए बन गए हो. 
  2. Franklin India Prima Fund-ये भी एक मिडकैप oriented fund है.10000 महीने की SIP की होती तो इस समय 7.4 करोड़ बन गए होते।.
  3. HDFC Top 100 Fund-ये एक लार्जकैप oriented fund है. अगर 25 साल पहले इस SIP फंड में 10000 रुपए महीने की SIP की होती तो इस समय 4.8 करोड़ रुपए करोड़ बन गए होते.
  4. Tata Mid Cap Growth Fund-ये एक मिडकैप oriented fund है.। अगर 25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए महीने की SIP की होती तो इस समय 4.8 करोड़ रुपए बन गए होते.
  5. SBI Long Term Equity Fund-अगर 25 साल पहले इस SIP फंड में 10000 रुपए महीने की SIP की होती तो इस समय 4.6 करोड़ रुपए बन गए होते.
  6. DSP Flexi Cap Fund-अगर 25 साल पहले इस SIP फंड में 10000 रुपए महीने की SIP की होती तो इस समय 4.8 करोड़ रुपए मिलते.
  7. Tata Large & Mid Cap Fund-अगर 25 साल पहले इस SIP फंड में 10000 रुपए महीने की SIP की होती तो इस समय 4.5 करोड़ रुपए मिलते.
  8. Nippon India Vision Fund-अगर 25 साल पहले इस SIP फंड में 10000 रुपए महीने की SIP की होती तो इस समय 4.6 करोड़ रुपए मिलते.
  9. SBI Large & Midcap Fund-अगर 25 साल पहले इस SIP फंड में 10000 रुपए महीने की SIP की होती तो इस समय 4.5 करोड़ रुपए मिलते.
  10. Tata India Tax Savings Fund-अगर 25 साल पहले इस SIP फंड में 10000 रुपए महीने की SIP की होती तो इस समय 4.3 करोड़ रुपए मिलते.
  11. CICI Pru Multicap Fund-25साल पहले इस फंड में 10000 रुपए महीने की SIP करने वालो को दिया 4.1 करोड़ रुपए यानि के 12.6 गुना प्रॉफिट. 
  12. Aditya Birla SL Tax Relief -25 साल पहले इस फंड में 10000 रुपए महीने की SIP करने वालो को दिया 4.1 करोड़ रुपए मतलब के 12.3 गुना प्रॉफिट. 

अगर आप भी SIP करना चाहते है. या किसी भी Mutual Funds, IPO, BOND, Equity Shares, Option, Stock Market में पैसा लगाना चाहते है. या सीखना चाहते है. तो हम contact करें या फिर हमारे यहां एक Demat Account ओपन करें और ऐसी न्यूज़ देने वाले ग्रुप में जुड़ जाएँ.

 

What is Share Market? शेयर मार्किट क्या है? आखिर आप इससे जल्दी अमीर कैसे बन सकते है?